ख़बरपटनाबिहारराज्य

700 से अधिक पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पटना : रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम ने रविवार को बिहटा के राजपुर गांव में वृक्षारोपण किया। मिशन ग्रीन प्लांटेशन मैराथन के तहत क्लब के सदस्यों ने नितिन कृष्णा के नेतृत्व में 700 से अधिक पौधे लगाए।

मौके पर उपस्थित रोटरी क्लब ऑफ़ पटना मिलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन ने कहा कि लगाए गए यह पौधे वातावरण को स्वच्छय करने में मदद करेंगे।

हमारे क्लब का उद्देश्य जनहित में कार्य करना है और इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे क्लब द्वारा लगाए गए पौधों की निरंतर देखभाल भी की जाएगी। हमारा यह मिशन ग्रीन प्लांटेशन मैराथन कैंपेन आगे भी जारी रहेगा।

मौके पर क्लब की सचिव कविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवानी अग्रवाल, संयोजक श्वेता कृष्णा, ज्योति अग्रवाल, रोटेरियन आशीष बंका, तृषा बंका, प्रकाश अग्रवाल, सोनल जैन, संजय बंसल, सीमा बंसल, संदीप चौधरी, रूचि चौधरी, रोशन ढंढारिया, पायल ढंढारिया, अनीता बीजपुरिया, सुशील पोद्दार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।