मेडिपार्क अस्पताल में हर शनिवार को मिलेगी मुफ्त ओ.पी.डी परामर्श
पटना:- आज पाटलिपुत्र स्थित मेडिपार्क अस्पताल में वृक्षारोपण कर चौथा स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉ अरूण कुमार ने दीप प्रज्वलित और केक काटकर स्थापना दिवस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. आज से हम हर शनिवार को 10 से 2 बजे तक मुफ़्त ओ.पी.डी परामर्श देंगे. यह सुविधा अगले 6 महीने तक जारी रहेगी. ओपीडी में जेनरल मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरो, स्त्री रोग के विशेषज्ञ सलाह देंगे. साथ ही डायटीशियन और फिजियोथेरेपिस्ट भी उपस्थित रहेंगे. इस दौरान मरीजों को विभिन्न जांचों जैसे एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, ईसीजी पर 25 फीसदी की छूट भी दी जाएगी.
अस्पताल कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेडिपार्क हॉस्पिटल राज्य की जनता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है. आज स्थापना दिवस के मौके पर सभी चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ अपने आप को जनता के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित करने का संकल्प लें. सभी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और जनता की सेवा पूरी निष्ठा के साथ करने का संकल्प लिया.
इस दौरान न्यूरो सर्जन डॉ शाश्वत, हड्डी विशेषज्ञ डॉ नीरज, जेनेरल सर्जन डॉ नंदकिशोर राय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जया, जनरल फिजिसियन डॉ नर्गिश, डॉ मनीष समेत अस्पताल के सभी कर्मी उपस्थित रहें.