ख़बरराज्य

मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हुए हस्ताक्षर दो देशों के यूनियनों के बीच

26-27 जनवरी,2023 को काठमांडू में इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (आईटीएफ) से संबंद्ध टैंकर्स चालक एवं सह- चालक के यूनियन के सम्मेलन में शामिल हुआ।

उक्त सम्मेलन में आईटीएफ के ग्लोबल महामंत्री स्टीफन कॉटन, राजेंद्र केसी, पूर्व केंद्रीय मंत्री, नेपाल सरकार एवं सांसद, साउथ एशिया रीजनल ट्रेड यूनियन कनफेडरेशन के महामंत्री माननीय लक्ष्मण वार्ष्नेठ, नेपाल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं आईटीएफ बोर्ड मेंबर अजय राय, नेटवन के अध्यक्ष धर्मा भंडारी एवं नेपाल पेट्रोलियम टैंकर्स चालक संघ के अध्यक्ष ईश्वर लामा के अतिरिक्त अन्य श्रमिक संगठनों के नेताओं एवं सदस्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर आईटीएफ (ग्लोबल यूनियन) के नेतृत्व में भारत एवं नेपाल में टैंकर्स चालक -सहचालक के बीच कार्यरत दो यूनियनों के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए।

आईटीएफ के मार्गदर्शन में भविष्य की कार्ययोजना की भी तैयारी की जा रही है। उक्त आशय की जानकारी इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिहार इंटक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह भाग लेने के बाद प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पटना में दी।