फुलवारीशरीफ मे राजद ने चलाया सदस्यता अभियान
फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के चुनौती कुआं थाना के सामने राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं पाटलिपुत्र सांसद डॉ मीसा भारती के दिशानिर्देश पर फुलवारी शरीफ पटना में राजद का सदस्यता अभियान चलाया गया,जिसकी अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष मोहम्मद गोल्डन ने किया एवम संचालन मोहम्मद आफताब आलम ने किया।
इस कार्यक्रम में मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक उदय मांझी पूर्व विधायक फुलवारी पटना और पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार मुख्य अतिथि के रूप मे आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे और विशेष अतिथि के तौर पर पटना राजद जिलाध्यक्ष दीनानाथ यादव, फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अरुण कुमार,राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मोहम्मद लड्डू, राजद जिला अध्यक्ष अल्पसंक प्रकोष्ठ के मोहम्मद सलाउद्दीन,राजद वरिष्ठ नेता कौशर खान सुरेंद्र उर्फ मोहन यादव,दिनेश रजक,सोनू ,छोटू,राजद वरिष्ठ नेता ध्रुव यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना ने कहा कि राजद सुप्रीमो गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव एवम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहारवासियों के लिए घोषणा किए हैं कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तेजस्वी यादव तो मां बहन मान योजना के तहत 2500, बेरोजगारों को रोजगार, वृद्ध एवम विधवाओं को 400 से 1500, 500 में गैस सिलेंडर और 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री मिलेगा।ये सारी बातों की जानकारी श्री मांझी ने फुलवारी शरीफ में दिया।सदस्यता अभियान में हजारों की संख्या में लोगों ने राजद का सदस्यता लिया।