ख़बरराज्य

यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने लिया स्टेशनों पर सुविधाओं का जायजा

पटना। पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को लेकर पैसेंजर सुविधा समिति के सदस्यों ने बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, राजेन्द्रनगर टर्मिनल तथा पटना जंक्शन का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया।

समिति के सदस्यों द्वारा दानापुर रेल मंडल के स्टेशनों के निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर जनता खाना, कैटरिंग, वेंडिंग स्टॉल्स, बुक स्टॉल, कूलिंग के लिये लगाया गए सिस्टम को देखा। प्लेटफ ॉर्म पर यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था, यात्रियों की जन सुविधाएं, दिव्यांगों को दी जा रही सुविधाएं, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, साफ. सफ ाई, खाद्य सामग्री एवं पानी की बोतल की वैधता तिथि की भी जांच की गई। स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं के साथ साथ यात्री सुरक्षा, संरक्षा के तमाम इंतजाम को कमेटी ने देखा और यात्रियों से भी बात की।

वहीं पटना साहिब में निरीक्षण के दौरान सदस्य द्वारा यात्रियों से बातचीत के दौरान पटना साहिब स्टेशन की साफ सफ ाई और अन्य सुविधाओं के संबंध में सवाल के जवाब में यात्रियों ने बेहतर सुविधा प्रदान करने की बात कही। वहीं राजेन्द्रनगर टर्मिनल के प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, फुड ट्रैक, वाटर वेडिंग वाटर बूथ, शौचालय, वातानुकूलित प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया तथा प्लेटफ ार्म नंबर चार के हावड़ा छोर पर सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। साथ ही साथ राजेंद्रनगर में कार पार्किंग का निरीक्षण किया।

पटना जंक्शन के प्लेटफ ॉर्म पर स्थित वातानुकूलित प्रतीक्षालय, अनारक्षित व आरक्षित टिकट काउंटर एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, बाल सहायता कक्ष सहित करबिगहिया साईड का भी गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया। वहीं निरीक्षण के पश्चात यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने बख्तियारपुर एवं फ तुहा में उपस्थित मीडिया के सदस्यों से वार्ता की जिसमें रेलवे द्वारा किये जा रहे विकासात्मक विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई।

समिति के सदस्य अजय कुमार यादव, सुनील राम, राम कुमार पाहन तथा दिलीप कुमार मल्लिक शामिल थे। समिति के सदस्य 24 अगस्त से 27 अगस्त तक चार दिवसीय दौरे पर आए हैं।