पुुतुुल फाउंडेशन की सदस्यों ने महिलाओं को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी
बिहार दिवस के मौके पर पटना के राजीव नगर स्थित महिला पुनर्वास गृह की महिलाओं के साथ और उनके बीच कुछ पल साझा करते हुए पुतुल फाउंडेशन की सदस्य। आज़ पुतुल फाउंडेशन की सदस्यों ने उनके बीच जाकर उन्हें स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।
पुतुल फाउंडेशन की महिला सदस्यों ने इस मौके पर उनके बीच सैनिटरी नैपकिन का वितरण भी किया साथ ही साथ आगामी पुरे एक वर्ष तक पुतुल फाउंडेशन ने उनके बीच स्वच्छता से संबंधित सामान की आपूर्ति करने का भी संकल्प लिया । पुतुल फाउंडेशन पुरे एक वर्ष तक उनके पर्सनल हाइजिन का ख्याल रखेगी।
इस मौके पर डॉ अर्जिता श्रेया, शगुन, रीमा, सोनी तिवारी, मनोज जी आदि लोग उपस्थित थे।