ख़बरपटनाबिहारराज्य

लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वावधान में बैठक

पटना, लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के तत्वावधान में एक बैठक नागेश्वर कालोनी, पटना में रखी गई । जिसकी अध्यक्षता केन्द्र के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिन्हा ने किया ।

उक्त बैठक में एकमत से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 8 अप्रैल 2023 को विहार विधान परिषद के सभागार में ” जेपी आंदोलन दिवस ” के अवसर पर ” गांधी – लोहिया – जयप्रकाश के सपनों का भारत और मौजूदा लोकतंत्र ” विषय पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया । अपने अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए अभय सिन्हा ने कहा कि यह परिसंवाद देश को दिशा देने का काम करेगा । उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जेपी आंदोलन से जुड़े लगभग 500 व्यक्ति शामिल होंगे ।

इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण अतिथियों में डाक्टर रामचंद्र पूर्वे , उप सभापति , विहार विधान परिषद , जेपी सेनानी शिवानन्द तिवारी , पूर्व सांसद , जनार्दन सिंह सिग्रीवाल , सांसद , देश के जाने-माने समाजवादी विचारक एवं चिंतक रघु ठाकुर , श्याम रजक , पूर्व मंत्री , विहार सरकार , डॉ रामबचन राय , विधान पार्षद एवं साहित्यकार , शिवकुमार , अध्यक्ष , राष्ट्रीय मजदूर पार्टी , कृष्ण वल्लभ प्रसाद , पूर्व शिक्षा मंत्री, विहार एवं श्याम गंभीर , राष्ट्रीय महासचिव , सोशलिस्ट पार्टी आफ इंडिया इत्यादि शामिल होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज किशोर त्रिपाठी करेंगे ।

उक्त बैठक में छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के पूर्व संयोजक प्रभात कुमार , लोकनायक जयप्रकाश विश्व शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ एम के मधु , विहार प्रदेश वैश्य सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष चतुर्भुज प्रसाद गुप्ता , जेपी आंदोलन से जुड़े चंद्रशेखर प्रसाद , केन्द्र के संगठन सचिव प्रभात वर्मा, अरुण कुमार सिंह , अमिताभ कृष्ण , नरेश प्रसाद कर्ण, प्रेम कुमार , जयशंकर प्रकाश , अधिवक्ता सुनील कुमार सिन्हा , संपूर्ण क्रांति मंच के अध्यक्ष संजय सिन्हा , जेपी आंदोलन के प्रखर सेनानी रवि मोहन वर्मा , अशोक कुमार भक्त , विहार के सुप्रसिद्ध दृश्य कलाकार श्यामल दास इत्यादि उपस्थित रहे।