हड़ताल समाप्त करवाने को लेकर हुई बैठक
समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के नेतृत्व में वार्त्ता हेतु आज अपराह्यन 11 बजे प्रधान सचिव के कार्यालय में बैठक बुलाया गया।जिसमे विगत एक माह से हड़ताल पर चल रही आगनवाडी सहायिका / सेविका के प्रतिनिधि को वार्ता के लिए बुलाया गया।बैठक मे इस बात पर चर्चा हुई कि हड़ताल की वजह से बच्चो का पोषक आहार पुरे बिहार में वाधित है। इस विषय को लेकर बिहार सरकार के तरफ से समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव एवं अन्य पदाधिकारी के साथ यूनियन के तरफ से बिहार प्रदेश इंटक संयुक्त महासचिव अखिलेश पांडेय,अध्यक्ष पुष्पा पाण्डेय, डॉक्टर शफी आलम, गीता जी,नजमा जी अजीत मिश्रा गुडिया तिवारी, अन्य यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए ।
सरकार का कहना था कि आपलोग हड़ताल से वापस आईए,आप लोगों के पक्ष में सरकार निर्णय करने जा रही है, जबकि यूनियन प्रतिनिधि इंटक प्रदेश संयुक्त महासचिव सह बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ उप संरक्षक अखिलेश पांडेय का कहना था जब तक सरकार मानदेय में वृद्धि के साथ-साथ श्रम कानून को लागू नहीं करती है तब तक हड़ताल से हम लोग वापस नहीं आएंगे
आप इसी आशय का पत्र यानि हमलोगो की लिखित आश्वासन दिजिए, क्योकि सरकार वैसे वादे कइ बार कर चुकी है, यूनियन प्रतिनिधि को इसपर भरोसा नहीं हो रहा था अतः अगली बैठक कैबिनेट की बैठक के बाद करने को कहा गया।
उक्त आशय की जानकारी बिहार इंटक सचिव सह प्रवक्ता के के कश्यप नें दीं।