ख़बरपटनाराज्यविविधशिक्षा

एमडीजे स्कूल के 15वें वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बिखेरा जलवा

* फिल्मी जगत के सितारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए

* दर्शकों से खचाखच भरा रहा पंडाल

एमडीजे पब्लिक स्कूल लोहई टोला अमरपुरी सोनवर्षा में विद्यालय का 15वां वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष, बक्सर श्रीमती विद्या भारती एवं विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक डॉक्टर नंदकुमार सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती विद्या भारती, मोहम्मद अहसन जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर एवं विशिष्ट अतिथि मेजर राणा प्रताप सिंह, श्याम बाबू सिंह, प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह उर्फ मंटू जी, सिविल कोर्ट आरा के लोक अभियोजक राणा प्रताप सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर विश्वनाथ शाह सहित अन्य वरिष्ठ अभिभावकों को अंग वस्त्र प्रदान कर, माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में चार चांद लगाने आए फिल्मी जगत के कलाकार अभिनेता एवं गायक श्री छोटू छलिया, बिहार के सुप्रसिद्ध सुपरस्टार लोग गायक श्री विष्णु शंकर ओझा, मुंबई से आई जानी-मानी अभिनेत्री एवं गायिका सुश्री नेहा सिंह निष्ठा और भोजपुरी की स्वर कोकिला के नाम से जानी जाने वाली गायिका सुश्री सोनी पांडे को माता की चुनरी, अंग वस्त्र, मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। उसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य स्वागतम स्वागतम शुभ आगमन, जय जय शिव शंकर, शिव तांडव, स्कूल चले हम, हम बच्चे नादान, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी, कट आन आई रीमिक्स इंग्लिश डांस,कम लिटिल बेबी, तेरे मेरे सपने, पैसा पैसा करती है, बम बम भोले, अरे द्वारपालों,हमें लिखना है पढ़ना है, बच्चों उठाओ बस्ता, ना आना इस देश में मेरी लाडो, जैसी करनी वैसी भरनी, शिक्षा एवं लैंगिक असमानता पर संसद में वाद-विवाद, हरियाणवी नृत्य बावन गज का दामन पैर, राजस्थानी नृत्य कालबेलिया, पंजाबी डांस भांगड़ा, कत्थक नृत्य आयो रे शुभ दिन आयो रे, गुजराती डांस डांडिया, क्लासिकल एवं सेमी क्लासिकल डांस, कवि सम्मेलन, मुझे मत काटो पर्यावरण सुरक्षा नृत्य,सेव एनर्जी, सेव वाटर, होली नृत्य, मेरा रंग दे बसंती चोला, ए मेरे वतन के लोगों देशभक्ति नृत्य, देशभक्ति नाटक शहिद भगत सिंह समेत अनेकों मनमोहक एवं संदेशात्मक तथा शिक्षा से जुड़े हुए ज्वलंत मुद्दों पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के बीच-बीच में कलाकारों ने भी क्रमबद्ध रूप से मां की वंदना एवं भजन गाकर अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया। भोजपुरी के सुप्रसिद्ध लोक गायक व्यास श्री विष्णु शंकर ओझा ने अईहे शीतला मैया रूनु रे झुनु, नायिका और गायिका सुश्री नेहा सिंह निष्ठा द्वारा माई हमारा पर रखिह नयन, मुम्बई से आए अभिनेता एवं गायक श्री छोटू छलिया के द्वारा माई कोखवा में ना मार हमके एवं भोजपुरी कि स्वर कोकिला के नाम से जानी जाने वाली गायिका सुश्री सोनी पांडे द्वारा माई हम पढ़े जाइब एमडीजे स्कूलिया गीत गाकर दर्शकों एवं श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

देश भक्ति नाटक भगत सिंह एवं देशभक्ति नृत्य ऐ मेरे वतन के लोगों कि शानदार प्रस्तुति देखकर दर्शकों के नयन सजल हो गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती विद्या भारती ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में जागरूकता आती है। बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास तो होता ही है साथ ही साथ कला के क्षेत्र में भी बच्चों को कैरियर निर्माण का सुअवसर प्राप्त होता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, भोजपुर के मोहम्मद अहसन ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह का विद्यालय बहुत कम देखने को मिलता है जहां पर सभी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर टैलेंटेड शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं होनहार छात्र हो। छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को देखकर मुझे यह कहने में में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी की निश्चित रूप से इस विद्यालय का भविष्य उज्जवल है और यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य भी। मैं इस विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर नंद कुमार सिंह जी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ नंद कुमार सिंह ने बताया कि यह विद्यालय का 15वां वार्षिकोत्सव है। इस वर्ष का थीम था बेटियां सृष्टि की पालनहार, जिसके तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नारी शिक्षा, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत इत्यादि पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर समाज को जागरूक करने के साथ-साथ एक नई दिशा देने का काम किया गया। इस वर्ष नये सत्र 2024-25 से बेटियों के लिए एमडीजे पब्लिक स्कूल का एक नया ब्रांच एमडीजे गर्ल्स स्कूल खुल रहा है जहां सिर्फ लड़कियों को महिला अध्यापकों द्वारा पढ़ाई कराई जाएगी। जहां बेटियां सभी अत्यधिक सुविधाओं के साथ उन्मुक्त माहौल में पढ़ाई कर सकेंगी और इसके लिए नामांकन भी प्रारंभ है।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य ए के घोष, खेल शिक्षक चंदन कुमार, डिसिप्लिन इंचार्ज शंकर दयाल सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, परिवहन स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई।