विविधराज्य

मेयर ने दिए नाला उड़ाही शुरू कराने के निर्देश

पटना। मेयर सीता साहू ने शहर के सभी नालों की उड़ाही शुरू कराने के निर्देश नगर आयुक्त को दिया हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने सोमवार को नगर आयुक्त को सभी वार्डों में 20 अतिरिक्त मजदूरों की तैनाती कराने को कहा। इसके अलावा उड़ाही के लिए बाल्टी, रस्सी, टॉर्च व सफ ाईकर्मियों के लिए जूता, मास्क व सुरक्षा उपकरण का प्रबंध भी कराने को कहा। मेयर सीता साहू ने कहा कि मॉनसून पूर्व उड़ाही मार्च से ही शुरू हो जाती है। देर होने पर समय पर उड़ाही पूर्ण नहीं होने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो सकती है।