मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का एक दिवसीय वर्ग विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में संपन्न
मुंगेर,मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी का एक दिवसीय वर्ग विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर, शादीपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ । वर्ग में प्रांत संगठन मंत्री माननीय चितरंजन जी ने वर्तमान समय मे महिलाओं की भूमिका विषय पर जानकारी दी । प्रान्त सहसंयोजिका एडवोकेट मनु प्रियम दीदी ने प्रखंड व वार्ड स्तर तक के नवीन दायित्व में दुर्गा वाहिनी की बहनों को जोड़ने पर बल दिया। दुर्गावाहिनी मातृशक्ति के वार्षिक कार्यक्रम की जानकारी दी ।
कार्यक्रम के अंत में मातृशक्ति की क्षेत्र संयोजिका डॉ शोभा रानी जी ने बहनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि लव जिहाद जैसे विषय पर बहनो को जागरूक रहना चाहिए। संस्कार की दृष्टि से हर ग्राम व बस्ती में संस्कार केंद्र खोले जाए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में स्वावलंबन कार्य भी किये जायेंगे बिहार में प्रत्येक वर्ष हजारों बहनो को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है।
कार्यक्रम में,दुर्गावाहिनी प्रान्त सह संयोजिका सुश्री पिंकी कुमारी , जिला संयोजिका दिव्यांशी, संस्कार केंद्र प्रमुख सरिता यादव ,अंजली मिश्र , विभाग गौरक्षा प्रमुख प्राणनाथ भारत, विभाग सत्संग प्रमुख सुधांशु जी , जिला सहमंत्री बासदेव जी ,आयुषी, नेहा , अर्चना सहित सैकड़ों बहने उपस्थित थी।