ख़बरदरभंगाबिहारराज्य

मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा का प्रस्ताव दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार: नीतीश प्रभाकर

दरभंगा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करबाने के लिए केंद्र सरकार को आधिकारिक आग्रह भेजा गया है। इसके लिए राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिला के सपूत संजय कुमार झा को दिल सं धन्यवाद। जिनके सदप्रयास से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा केंद्र को मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
उक्त बातें अली नगर विधानसभा के भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने कही । उन्होंने कहा कि मैथिली अष्टम सूची मे पहले से ही शामिल है। लेकिन, इसे शास्त्रीय भाषा के रुप मे मान्यता प्राप्त होने पर इस भाषा की व्यापकता काफी बढ़ जाएगी। इसके लिए संजय झा निरंतर प्रयास करते रहे है। आज उसका परिणाम सामने है। नीतीश प्रभाकर चौधरी ने कहा आश्चर्य की बात है जो जनक, जानकी और विद्यापति जी की भाषा  मैथिली को आज तक शास्त्रीय भाषा का दर्जा नही दिया जा सका| चौधरी राज्यसभा सांसद सं अपील करते हुए कहा कि इस मामला मे वो तत्काल और आवश्यक पहल करें ।