ख़बरपटनाबिहारराज्य

मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन…

लातेहार/बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार एवं अंचलाधिकारी नित निखिल सुरीन समेत प्रखंड वासियों ने मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़,आगामी झारखंड विधानसभा के संदर्भ में मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ करके जनता से मतदान में बढ़चढ़ हिस्सा लेने का किया आग्रह।

लोगों के हाथों में एक से बढ़कर एक चुनाव के मतदान करने को लेकर स्लोगन,तख्तियां,झंडे लिये लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि मतदान करना हमारा संविधान द्वारा दिया गया मौलिक अधिकार है इसका प्रयोग हमसब को करना चाहिए जिससे क्षेत्र में ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाले नेता को चुनने में हमारी मदद करता है ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।

अंचलाधिकारी नित निखिल सुरीन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार हमारे खुद के एवं समाज के विकास के लिये जनता को अधिकार प्राप्त है।

इब्राहिम लिंकन ने कहा था “जनता द्वारा ,जनता के लिये,जनता का शासन” ….
इसका सीधा मतलब है लोकतंत्र में सरकार एवं अपना प्रतिनिधि चुनने की जिम्मेदारी स्वंय जनता को है तो आप सब 30 नवम्बर को ज्यादा से ज्यादा संख्या मैं अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुँच कर मतदान करे।
यह मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ बरवाडीह प्रखंड कार्यालय से प्रारंभ करते हुवे अम्बेडकर चौक,विवेकानंद चौक,रैनबसेरा समेत विभिन्न क्षेत्रों से गुजरता हुआ बरवाडीह सब स्टैंड में समाप्त हुआ।वही मोके पर बद्री प्रसाद,राज रोशन,पपु कुमार,रविकांत रवि,मनीष शर्मा,रामनाथ राम, समेत काफी लोगो इस मैराथन मैं हिस्सा लिया ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान मैं हिस्सा ले सके।