ख़बरबिहारराज्य

देश के 214 पुलिसकर्मियों की शहादत का होगा सम्मान:विशाल दफ्तुआर

सर्वोच्च बलिदान देने वालों में बिहार के 15 पुलिसकर्मी भी हैं शामिल

पुलिस पब्लिक फ्रेंडशिप को मजबूत करेगा “पुलिस फ्रेंड कैम्पेन”

स्कूलीं बच्चों के बीच होगी “पुलिस” से संबंधित कई इवेंट्स

पुलिस आपकी मददगार ही नहीं आपकी दोस्त भी है। पुलिस पब्लिक फ्रेंडशिप को मजबूत करने के लिये “पुलिस फ्रेंड कैम्पेन” की शुरुआत आज से कर दी गई। “मुझे देश की पुलिस पर बेहद गर्व है” इस थीम पर शुरू की गई इस अभियान का प्रत्येक कदम देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस और पब्लिक के बीच असुरक्षा और अविश्वास की खाई को पाट कर फ्रेंडशिप की भावना को मजबूत करना है।

वैश्विक स्तर की संस्था ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ ने आज पुलिस स्मृति दिवस पर वर्ष-2023-2024 के बीच सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के विभिन्न राज्यों के 214 पुलिसकर्मियों की शहादत सम्मान करने की घोषणा की है।अपनी प्राणों की आहुति देने वालों में 15 महावीर बिहार के हैं जो गया, भागलपुर, नवादा, वैशाली, मधुबनी, भोजपुर, मुंगेर, बेगुसराय, बेतिया, अरवल और पूर्णिया जिलों से आते हैं।

एचआरयूएफ चेयरमैन और मशहूर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यकर्ता विशाल रंजन दफ्तुआर ने कहा कि चंद पुलिसकर्मियों के चलते पुलिस के प्रति पब्लिक गलत धारणा बना लेती है, लेकिन अपने प्राणों की आहुति देनेवाले वीर पुलिसकर्मियों को लोग भूल जाते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-2024 में बिहार के एक महिला इंस्पेक्टर, 5 दरोगा, 2 हवलदार और 7 सिपाही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुये अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।लेकिन यह लोगों को याद नहीं रहता।
एचआरयूएफ स्कूली बच्चों के बीच ऐसे कई इवेंट्स शुरू कर रहा है जिसका संबंध पुलिस से है।
पुलिसिंग में सुधार, पुलिसकर्मियों को बेहतरीन संसाधनों की उपलब्धता और पुलिसकर्मियों की समस्याओं के संबंध में भी एचआरयूएफ चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर के द्वारा केन्द्र सरकार और संबंधित राज्य सरकारों के स्तर पर महत्वपूर्ण पहल की जायेगी

बिहार के सर्वोच्च बलिदान करने वाले 15 महावीर पुलिसकर्मियों की सूची:

इंस्पेक्टर {1}-
सतीभा कुमारी

दारोगा {5}-
विजय कुमार चौहान, प्रभात रंजन, खामस चौधरी, रामभजन सिंह, देवनाथ राम

हवलदार {2}-
रामदेव यादव, हरेन्द्र कुमार सिंह

सिपाही {7}-
विजय कुमार, दीपक कुमार सिंह, अमिता बच्चन, अशोक कुमार ऊरांव, सुधीर कुमार, दिग्विजय कुमार, पवन महतो