पूमरे के 6 चिन्हित स्टेशनों पर 18 से 23 जुलाई तक होंगे कई कार्यक्रम
पटना। पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन से जुड़े आइकॉनिक सप्ताह का शुभारम्भ किया।
इसके बाद पूर्व मध्य रेल के चयनित छ: स्टेशनों से जुड़े स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, खुदी राम बोस एवं चम्पारण सत्याग्रह से संबंधित लघु फि ल्म को रिलीज किया गया जिसे चयनित सभी स्टेशनों पूरे सप्ताह प्रसारण किया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के त्याग व बलिदान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा 18 से 23 जुलाई तक आइकॉनिक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम सभी भारतवासियों के लिए यह ऐतिहासिक काल खण्ड है जब हम अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है जो प्रगतिशील भारत के 75 साल की उपलब्धियों के गौरव को याद करने, चुनौतीपूर्ण वर्तमान से रूबरू होने और उज्जवल भविष्य की तैयारी के लिए मार्ग प्रशस्त करती है । यह एक गहन देशव्यापी अभियान है जिसके केन्द्र में जनभागीदारी निहित है।
यह अभियान भारत की सामाजिकए राजनीतिक और आर्थिक विकास की जीवन्त अविरल धारा है। भारत सरकार के मंत्रालयों और विभागों के द्वारा अपने कार्यकलापों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रचना बनाकर जनउत्सव का आयोजन की जा रही है। इसी क्रम में रेल मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड ने भी विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा विकसित की है।
पूर्व मध्य रेल के बापूधाम मोतिहारी, खुदीराम बोस पूसा, पटना व आरा, प0 दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमो स्टेशनों को हमने केन्द्र में रख कर छ: दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन न केवल उन महान सेनानियों के प्रति हमारी अगाध कृतज्ञता को दुहरायेगा वरन भावी पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा संचारण का अक्षय श्रोत भी बन सकेगा ।
इसके अलावा दो ऐतिहासिक ट्रेनों 12311 हावड़ा कालका मेल को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस गोमो पर स्पॉट लाइटिंग कर तथा समस्तीपुर मंडल में हेरिटेज स्पेशल को आकर्षक एवं विशेष रूप से सजा संवार कर परिचालन करने की योजना है। हावड़ा कालका मेल मंगलवार की मध्य रात्रि में नियत समय 2.24 बजे विशेष आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर परिचालित की जायेगी ताकि उस ऐतिहासिक क्षण को पुनर्जीवित किया जा सके।
वहीं 23 जुलाई को हेरिटेज स्पेशल ट्रेन के तीन आईसीएफ कोचेज व दो एसएलआर के फ ॉर्मेशन से विशेष यात्रा के रूप में बापूधाम मोतिहारी से मुजफ्फरपुर तक पूरे धूमधाम से परिचालित की जायेगी ताकि पूरे जनमानस में उस ऐतिहासिक क्षण का महत्व एवं उसकी भूमिका का संदेश पहुंचाया जा सके। यह हेरिटेज स्पेशलवही ट्रेन है जिससे महात्मा गांधी स्थानीय किसानों के आग्रह पर पश्चिमी चम्पारण आये थे और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहिंसा व सत्याग्रह के प्रयोग की शुरूआत की थी।
इस तमाम कार्यक्रमों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों, स्कूल, कॉलेजों के छात्र छात्राओं, आमजनों को सीधे तौर से जोड़ रहे हैं । इस कार्यक्रम के पहले सोमवार की सुबह पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनुपम शर्मा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हाजीपुर स्थित मुख्यालय प्रागंण से रेल सुरक्षा बल की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।