50 बेड के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाएगा सत्कृति हॉस्पिटल : मंगल पांडेय
पटना : विश्वस्तरीय चिकित्सीय सुविधाओं से लैस मल्टीस्पेशलिटी केयर सत्कृति हॉस्पिटल का शुभारंभ आशियाना – दीघा रोड में किया गया। इस हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह, मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, भोजपुरी फिल्म अभिनेता आनंद मोहन, एसबीआई के डीजीएम बिपिन कुमार, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एन के लाल, मनोज कुमार, अखिलेश सिंह, सत्कृति हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संतोष कुमार चौबे व प्रबंधक संजीव उपाध्याय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डॉ. संतोष कुमार चौबे और उनकी पूरी टीम की इस नए हॉस्पिटल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में 50 बेड का अस्पताल होना एक बड़ी उपलब्धि है। यह अस्पताल सिर्फ आस – पास के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लोगों को इससे फायदा मिलेगा। पूर्ण रूप से आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण यह अस्पताल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। वहीं स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. संतोष कुमार चौबे के लंबे चिकित्सीय अनुभव का फायदा निश्चित ही मरीजों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल भी सरकार के साथ कदम मिलाकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर काम कर रहा है।
अपने सम्बोधन में सत्कृति हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संतोष कुमार चौबे ने कहा कि यहाँ मरीजों के लिए 24 / 7 इमरजेंसी, ट्रॉमा केयर, आईसीयू एंड एचडीयू, मॉडुलर ओटी, डायलेसिस, मल्टीस्पेशलिटी डॉक्टर सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सत्कृति हॉस्पिटल के प्रबंधक संजीव उपाध्याय ने कहा कि जल्द ही हम इस हॉस्पिटल को आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना से जोड़ने का काम करेंगे ताकि गरीब एवं जरूरतमंद लोग भी अपना उपचार करा सकें। मौके पर सत्कृति हॉस्पिटल से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे।