ख़बरभागलपुरराज्यविविध

मालदा मंडल के भागलपुर-दुमका खंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान

मंडल रेल प्रबन्धक/मालदा विकास चौबे द्वारा निगरानी किए गए मिशन “सुधार” के तहत एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबन्धक, सुदेब भट्टाचार्य के आदेश पर आज 17.10.2023 को मालदा मंडल में एक औचक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस सघन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक/टी.सी/मालदा, तापस कुमार विश्वास, वाणिज्यिक निरीक्षक, फूल कुमार शर्मा, टी.टी.ई और आर.पी.एफ कर्मियों के साथ उपस्थित थे।

बिना टिकट यात्रा को कम करने के लिए हंसडीहा-दुमका-मंदारहिल खंड के बीच औचक बस छापेमारी के माध्यम से सघन जांच अभियान चलाया गया और केवल इस खंड में 120 जुर्माने किए गए और 38715/- रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूल की गई है।इस तरह की चेकिंग पूरे मंडल में चल रही है। आज कुल मिलाकर 491 जुर्माने के मामले किए गए और 2,12,285/- रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये।

इन औचक जांच कार्यक्रमों का उद्देश्य यात्रियों की बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाना और उन्हें किसी भी ट्रेन में चढ़ने से पहले वैध टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है। श्री सुदेब भट्टाचार्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबन्धक के अनुसार इस तरह का टिकट चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।