कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनांए मकर संक्रांति-डीएम
पटना। कोविड संक्रमण के वर्तमान दौर में मकर संक्रांति पर्व के सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं गाइडलाइन के अनुरूप आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्र ेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। बैठक में अधिकारियों को गाइडलाइन के अनुरूप प्रतिबंधों,नाइट कफ्र्यू, कोविड मानक को लागू करने तथा नदी गश्ती जारी रखने का निर्देश दिया। कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए एहतियाती सुरक्षात्मक उपाय के तहत गंगा घाटों, तालाबों में सामूहिक स्नान नहीं करने, भीड़भाड़ नहीं लगाने तथा यथासंभव अपने घर में ही स्नान करने को प्राथमिकता देने को कहा गया। गाइडलाइन के अनुरूप सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला का आयोजन नहीं होगा। किसी समारोह के आयोजन हेतु नाव का परिचालन भी नहीं किया जाएगा। विशेषकर दियारा क्षेत्र में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रदत्त गाइडलाइन के अनुरूप प्रतिबंधों को लागू करने तथा नदी पेट्रोलिंग तेज रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। नदी गश्ती के दौरान मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, एनडीआरएफ ,एसडीआरएफ की टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया गया। जब तक गंगा घाट से व्यक्ति वापस नहीं लौट जाएं तब तक नदी गश्ती लगातार जारी रखने का निर्देश दिया ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने हेतु गंगा घाटों पर एहतियाती सुरक्षात्मक उपायों से संबंधित फ्लेक्स, बैनर तथा लाउडस्पीकर से उदघोषणा जारी रखने का निर्देश दिया ताकि वर्तमान संक्रमण के दौर में लोग मास्क का अनिवार्य प्रयोग करें। बैठक में उप विकास आयुक्त रिचि पांडे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।