महिला विकास मंच ने लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन, उत्कृष्टओं को मिला पुरस्कार।
मधुबनी जिले के जयनगर के महिला विकास मंच की शाखा ने गांधी जयंती के अवसर पर एक विवाह भवन में लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन महिला विकास मंच की जयनगर शाखा अध्यक्षा दीपशिखा सिंह ने किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर अखिलेश सिंह, अरुण जैन, ईश्वर दयाल, विजय गुप्ता, रामप्रसाद राउत, कुमार गंधर्व, व्योमेश झा मौजूद रहे।
विदित हो कि ये प्रतियोगिता कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए पहले हो घर पर करने के लिए आयोजित हुआ था, जिसमे से 21बच्चों को चुना गया। आज उन सभी 21बच्चों से लाइव पेंटिंग करवाया गया, ओर उसमें से तीन उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बांकी के सभी ओर चुने गए तीनों प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर दीपशिखा सिंह ने बताया कि महिला विकास मंच समाज के हित के लिए सोचती है, एवं समाज की बेहतरी, उत्थान हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है। इसी क्रम में पहले भी हमने 3000 पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए, फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत walkathon आयोजित करवाया। कभी मास्क वितरण तो कभी गरीबों में खाना वितरण करवाया है। आगे भविष्य में ऐसी ही कई सामाजिक कार्यों और महिलाओं के रोजगार संबंधित कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जल्द ही ये सभी कार्यों को जमीनी स्तर पर लाया जाएगा।
इस मौके पर आचार संहिता का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम किया गया