ख़बरपटनाबिहारराज्य

वसंतोत्सव – महिला उद्यमी मेला 2022 प्रदान कर रहा है महिला उद्यमियों को बेहतरीन मंच

पटना। वसंतोत्सव – महिला उद्यमी मेला 2022 के चौथे दिन लगभग 2000 लोग मेला देखने और खरीददारी करने आए। मेले में आने वाले शिल्पकार, काश्तकार, और अन्य महिला उद्यमी मेले में होने वाली बिक्री से काफी उत्साहित हैं। मेले में अब तक लगभग 35 लाख की बिक्री हो चुकी है। भागलपुर से आये बुनकर अफज़ल आलम ने कहा कि कोरोना काल के विपरीत स्थिति के बाद ऐसी बिक्री छोटे और मध्यम वर्गीय उद्यमियों लिए सुखद है। कोरोना काल के विपरीत स्थिति के बाद ऐसी बिक्री छोटे और मध्यम वर्गीय उद्यमियों लिए सुखद है। यूनिसेफ बिहार प्रमुख, सुश्री नफीसा बिन्ते शफीक सहित कई गणमान्य लोग आज मेले में घूमने आए थे।

पटना वासियों के लिए भी यह मेला काफी सुखद है क्योंकि कोरोना के बाद ये पहली बार है जब पटना में इस प्रकार का कोई सामूहिक आयोजन किया जा रहा है।

वसंतोत्सव में चौथे दिन भी लोगों में मेले को ले कर काफी उत्साह दिखा, पूरे दिन काफी संख्या में लोग आते-जाते रहे। मेले के मुख्य प्रवेश द्वार के पास बना सेल्फी पॉइंट लोगों की उत्सुकता और आकर्षण का केंद्र, हैं घूमने आए लोगों में से एक दम्पति ने कहा कि सेल्फी पॉइंट काफी अच्छा है आजकल सोशल मीडिया के टाइम में हर लोग कुछ अलग और अनूठा फोटो डालते हैं यह अनूठा हैं ऐसी व्यवस्था हर ऐसे आयोजनों में होनी चाहिए जो थोड़ा अलग हो ।