ख़बरपटनाबिहारराज्य

महाराणा प्रताप जैसे योद्धा से आज के राजनेताओं को सिख लेने की जरुरत -राठौर

क्षत्रिय सेवा महासंघ की ओर से आज कंकड़बाग में शूरवीर महाराणा प्रताप के पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी तश्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया गया।इस अवसर पर आज की राजनिति और महाराणा प्रताप विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने कहा कि वीरता व देश के प्रति प्रेम के प्रतीक महाराणा प्रताप जैसे राष्ट्र प्रेमी कभी – कभी ही पृथ्वी पर जन्म लेते है। उनके विचार को अपनाकर उनके आदर्शो पर चलकर ही आज के राजनेता राष्ट्र का जहा विकाश के पथ पर ले जाते हुए समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं।जिस तरह महाराणा प्रताप ने कभी मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की उसी तरह आज के राजनेता को भी विदेशी शक्तियों के खिलाफ़ एक जुट रहने की जरुरत है। श्री राठौर ने कहा कि आज जरुरत है महाराणा प्रताप जैसे महामानव के कार्यों व उनके सिद्धांतों अपने जीवन में उतारकर समाज के हर तबकों के लोगों की रक्षा का संकल्प आज के राजनीतिक दलों को लेने की ज़रूरत है।
श्री राठौर ने महाराणा प्रताप को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे विश्व में वीरता के वो मिशाल है जिनकी तुलना भविष्य में भी विश्व मे कोई दुसरा नहीं कर सकता है।
इस अवसर महाराणा प्रताप को पराक्रमी व अजेय योद्धा बताते हुए महासंघ के राहुल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह,नीलू नीलांचल , राजीव रंजन सिंह, विजय चौहान, मणिशंकर, सीमा कुमारी आदि ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया, और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।