महामना मालवीय मिशन का दो दिवसीय 15 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 14 सितम्बर से
मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की रहेगी उपस्थिति
पटना : महामना मालवीय मिशन एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना, बिहार के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर “भारत के नवनिर्माण में राष्ट्रभाषा हिंदी की भूमिका और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का योगदान” विषय पर संगोष्ठी 14 एवं 15 सितंबर 2024 को मनाई जा रही है। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत से गणमान्य सदस्य व वरिष्ठ शिक्षाविद हिस्सा लेंगे। साथ ही बिहार के विभिन्न जिले से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मालवीय मिशन पटना इकाई बिहार के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि 14 सितंबर 2024 को मुख्य अतिथि के रूप में नंदकिशोर यादव, अध्यक्ष बिहार विधानसभा एवं मुख्य वक्ता के एन गोविंदाचार्य तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. टी एन सिंह निदेशक, आईआईटी पटना होंगे। 14 सितंबर को अपराह्न में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक एवं संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम सुप्रसिद्ध भजन गायक सत्यम आनंद, मुंबई एवं उनकी टीम द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर 2024 को महामना मालवीय मिशन की आमसभा एवं केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव होगा तथा संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रसिद्ध कथक नित्यांगना अपूर्व झा (यू एस ए) के द्वारा मंदोदरी विलाप नृत्य की प्रस्तुति एवं किलकारी बिहार सरकार की संस्था के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम में महामना मालवीय मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु नारायण श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव वेद प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनकर सिंह एवं अन्य राष्ट्रीय सचिव, उपाध्यक्ष व आजीवन सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। मौके पर मालवीय मिशन पटना इकाई बिहार के महासचिव रजनीकांत, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, सचिव आलोक कुमार सिंह, सत्या श्रीवास्तव एवं अन्य सक्रिय सदस्य अंकित कुमार सिंह, रुपेश कुमार चतुर्वेदी, शिवजी चतुर्वेदी, दीपक दक्ष, सुमित कुमार सिंह, राष्ट्रीय सचिव पूर्वी क्षेत्र मृत्युंजय कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।