ख़बरपटनाबिहारराज्य

आलोक अविरल को मिला महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान

नयी दिल्ली 02 अप्रैल, सुप्रसिद्ध कवि आलोक अविरल को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन की अध्यक्षता में स्व. महादेवी वर्मा की जयंती 26 मार्च के अवसर पर सत्याग्रह मंडप, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, राजघाट, नई दिल्‍ली परिसर में महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान समारोह – 2022 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों स्थापित और प्रतिभावान 27 विभूतियों को सम्मानित किया गया। साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिये आलोक श्रीवास्तव (आलोक अविरल) को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया है।

गौरतलब है कि आलोक श्रीवास्तव, कलम नाम आलोक अविरल, जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। वह एक प्रसिद्ध कवि हैं और उन्होंने जीकेसी के लिए कायस्थ गान लिखा है। वह अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं, मार्केटिंग में एमबीए हैं और वर्तमान में एआईएमए दिल्ली से प्रबंधन में पीएचडी कर रहे हैं। वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में महाप्रबंधक के पद पर हैं।

आलोक अविरल बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वह एक एंकर, मोटिवेशनल स्पीकर और वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं। उन्हें ET द्वारा वर्ष 2019 के टॉप हंड्रेडरिटेल माइंड्स में से एक के रूप में चुना गया है।आलोक अविरल सामाजिक कार्यों के लिए भी समय निकालते हैं। वह ‘द आर्ट सैंक्चुअरी’ के संस्थापक ट्रस्टी हैं, जो बौद्धिक रूप से विकलांग वयस्कों के लिए काम करने वाला संगठन है। आलोक अविरल की रूचि संगीत, साहित्य और रंगमंच में है।