कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा के लिए तैनात किये गये दंडाधिकारी
पटना। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कम्बाइन्ड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 2022 स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधि व्यवस्था संधारण एवं भीड़ प्रबंधन हेतु स्थानीय निरीक्षण अधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी सह सहायक पर्यवेक्षक, जोनल दंडाधिकारी सह सहायक समन्वय पर्यवेक्षक, सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संघ लोक सेवा आयोग के अनुदेशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। यूपीएससी द्वारा 17 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें 955 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीएम डॉ सिंह एवं एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि आयोग की परीक्षाओं का निष्पक्ष और सहज संचालन सुनिश्चित करने में स्थानीय निरीक्षण अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी प्रतिनियुक्त स्थानीय निरीक्षण अधिकारी आयोग द्वारा निर्धारित कार्यों एवं उत्तरदायित्वों का अक्षरश: अनुपालन करें। वे परीक्षा से एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा स्थल का दौरा कर लें एवं तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। संघ लोक सेवा आयोग के निदेश के आलोक में परीक्षा हॉल व परीक्षा केन्द्र के परिसर में मोबाईल फ ोन प्रतिबंधित है। परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल फ ोन, पेजर, आईटी गैजेटस, ब्लूटुथ एवं अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण तथा लाईटर माचिस को परीक्षा हॉल कमरे में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ई प्रवेश पत्र में उल्लिखित परीक्षा उपकेन्द्र को छोड़कर परीक्षार्थी को किसी अन्य परीक्षा उपकेन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस परीक्षा के सफ ल संचालन हेतु मनीष कुमार श्रम अधीक्षक पटना सह अपर प्रभारी दण्डाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष पटना को समुचित सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में नोडल पदाधिकारी के रूम में नामित किया गया है। एसडीओ पटना सदर एवं डीएसपी टाउन विधि व्यवस्था पटना अपनेअपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण संचालन हेतु विधि व्यवस्था संधारण के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं परीक्षा कार्य समाप्ति तक भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखेंगे।