मधुबनी- सौराठ गांव का मुख्य सड़क बदहाल, मेंटेनेंस के अभाव में कई जगह टूटने व जलजमाव होने से परेशानी बढ़ी
जिले के रहिका प्रखंड अंतर्गत सौराठ गांव का मुख्य सड़क जो बाबा माधवेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पीछे से होकर लोहा कपसिया को जाती है, सरकारी देखरेख व मेंटिनेंस के अभाव में जगह जगह टूटकर जलजमाव और कीचड़मय हो गया है। जिससे ग्रामवासियों को पैदल चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह मुख्य सड़क है और इस सड़क पर पिचिंग किये जाने के बाद भी इस सड़क का टूटना दुर्भाग्यपूर्ण है जिससे इस सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों का आए दिन दुर्घटना होना आम बात बनकर रह गया है।
बताते चलें कि सड़क निर्माण में हुई व्यापक अनियमितता के कारण यह सड़क निर्माण के तीन वर्ष में ही ध्वस्त होने लगी है जो कपसिया से सौराठ को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क है। संवेदकों द्वारा सड़क निर्माण में बरती गई भारी अनियमितता के कारण इस सड़क का जहां पीसीसी का भाग भी क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है वहीं इसके कालीकृत भाग भी टूटकर इसमें से रोड़ा-पत्थर निकल रहा है। जिससए लोगों को आवाजाही में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पथ निर्माण में हुई गड़बड़ी के कारण लोगों को रात में सफर करने में भारी परेशानी होती है। वहीं अक्सर बाईक व साइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते है।
उल्लेखनीय है कि सौराठ से कपसिया चौक जाने वाली उक्त करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग एक करोड़ से अधिक की राशि से कराया गया था।