ख़बरबिहारमधुबनीराज्य

लाखों रुपये की हीरे जेवरात बरामद, आरोपी भागने में सफल!

मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के पस्टन गांव से शनिवार को चोरी के लाखों रुपये की हीरे जेवरात मुंबई पुलिस टीम ने स्थानीय थाना के मदद से बरामद किया है।

हालांकि चोरी कांड के आरोपी संतोष सिंह भागने में सफल हो गया है। मुंबई इंस्पेक्टर विजय जादव ने बताया कि व्यवसायी पुनीत गिरधारी नांगलिया ने गोरेगाव दिंडोशी थाना में मामला दर्ज करवाया है कि अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के पस्टन गांव निवासी संतोष सिंह को घरेलू काम के लिए रखा था।

मुंबई के गोरेगाव इलाके के गोकुलधाम सोसायटी के पंचशिल बिल्डिंग में वह तीसरी मंजिल पर उनका मकान है। 6 दिसम्बर को वह पूना में अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में अपने परिवार के साथ आया हुआ था। इसी दौरान घर मे रखी चार लाख के हीरा, सोना, चांदी के जेवरात के साथ नगद चार लाख रुपये लेकर चपत हो गया था।

चोरी की इस घटना के बाद व्यवसाई पुनीत गिरधारी नांगलिया ने मुंबई के दिंडोशी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच शुरू की गई है। शक के आधार पर मुंबई पुलिस ने सबसे पहले घर में काम करने वाले पुराने नौकर को उठाया और उसी की निशानदेही पर पुलिस की एक टीम शनिवार को अंधराठाढ़ी पहुंची। इसके बाद मुंबई और अंधराठाढ़ी पुलिस के साझा प्रयास के बाद उसके गांव से चोरी के आधे सामान बरामद किया है।

उन्होंने ने बताया कि जिस वक्त मुंबई और अंधराठाढ़ी पुलिस टीम ने संतोष सिंह के घर पर छापेमारी की, उस वक्त वह सो रहा था और पुलिस की आने की खबर के बाद वह पीछे के दरबाजे से फरार हो गया। वहीं उसकी पत्नी ने चोरी का रखा सामान दिखाया गया जिसे अंधराठाढ़ी थाना के समक्ष बरामद की गई है। बरामद समान में सोने का कान के दो बाली, एक बेसलेट, चैन, चांदी का 3 सिक्का आदि शामिल है। मौके पर मुंबई पुलिस के अलावे थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन, एएसआई अमोद सिंह आदि मौजूद थे।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट