आरटीपीएस भवन की जर्जर हालत देख डरे हुए हैं कर्मी, कहा अफसर को लिखित शिकायत के बावजूद नही हो रहा निदान
मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड मुख्यालय आरटीपीएस भवन की जर्जर भवन में’ काम करने से क्यों पीछे हटते हैं कर्मचारी ? आइए देखिये हमारे संवाददाता संतोष कुमार की विशेष रिपोर्ट
राजनगर प्रखंड के आरटीपीएस कर्मी कार्यपालक सहायक ऑफिस में काम करने से डरते है। पदाधिकारी के द्वारा समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। जब सुशासन की बात करने वाली नीतीश कुमार की सरकार के सरकारी भवन इतनी जर्जर है, तो आम लोगो का क्या हाल होगा ? क्या यहाँ विकास कार्यो पर सवाल खड़े नहीं होने चाहिए ?
एक तरफ विकास कार्यो का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, जबकि कार्यपालक सहायक के द्वारा वर्षो से लिखित शिकायत देने बाद भी मामले को संज्ञान में क्यों नही लिया जा रहा है ?
इस बाबत राजनगर प्रखंड के आरटीपीएस के कार्यपालक सहायक कुमार निशा बताते हैं कि ऑफिस का खिड़की टूटी है और सर के ऊपर से छत का टुकड़ा भी कभी-कभी गिरता है।
कई बार कर्मी घायल होने से बचे है। छत का जर्जर हालत देख रूह कांपने लगती है। ऑफिस आवर में यदि बारिश हो तो कम्प्यूटर, मोनीटर, सहित कीमती कागजात सहित बिजली शॉट सर्किट तक होने लगते है। सभी कर्मी दफ्तर में डरे-डरे से रहते है। कर्मियों का कहना है कि “इसी अवस्था में काम करना हमारी मजबूरी है।”
मधुबनी से संतोष कुमार की रिपोर्ट