ख़बरबिहारराज्य

लोस चुनाव में विश्वकर्मा समाज को मिले प्रतिनिधित्व : मुकुल आनंद

शिक्षित समाज ही अपने समाज को मजबूत बनाता है

सहरसा: बुधवार को सहरसा जिला स्थित नयन ज्योति नेत्र चिकित्सा केंद्र रिफ्यू जी कॉलोनी में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ. रघुनंदन शर्मा एवम संचालन गणेश मिस्त्री ने किया। बैठक में विश्वकर्मा के पांचों पुत्रों के वंशजों ने भाग लेकर विश्वकर्मा एकता पर जोड़ दिए।

मुख्य अतिथि भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा आजादी से अब तक विश्वकर्मा समाज अलग अलग लड़ाई लड़कर कुछ खास प्राप्त नहीं कर पाए। इसी तरह हमलोगो की रवैया बना रहा तो हम विश्वकर्मा समाज पलायन होते चले जायेंगे। हम विश्वकर्मा समाज किसी से भेदभाव नहीं रखते है,हम जीवन से लेकर मरण तक सबके काम आते है। हम ही लोग सामाजिक,आर्थिक,शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से उपेक्षित है। श्री आनंद ने कहा राजनीति ही विकास की कुंजी है। अब समय को नष्ट ना करे किसी के बहकावे में न आवे। एक जुट होकर अपनी ताकत की परिचय देते हुए अपनी वोट पावर को पहचाने।

वही मौके पर नेत्र चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने कहा भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का कॉन्सेप्ट हम विश्वकर्मा वंशियो के लिए संजीवनी की तरह है।विश्वकर्मा के पांचों पुत्रों के वंशज बढ़ई, लोहार, कुम्हार, कसेरा,
स्वर्णकार, ठठेरा सहित शिल्पियों एक होकर अपनी एकता की परिचय दे।

अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. रघुनंदन शर्मा ने कहा प्रयास से सब कुछ संभव हो जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद के विराट नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज ने अपनी एकता की सशक्त आवाज दिए है। आज की उपस्थिति देख महसूस हो रहा है की हम विश्वकर्मा समाज निश्चित ही लोकसभा चुनाव 2024 एवम विधान सभा चुनाव 2025 में कामयाब होंगे।

बैठक में रामदेव पंडित(कुम्हार समाज), डॉ. रवींद्र शर्मा(बढ़ई समाज), अर्जुन पंडित (कुम्हार समाज), पप्पू स्वर्णकार(स्वर्णकार समाज), चंद्रदेव शर्मा(लोहार समाज), राजफल पंडित(कुम्हार समाज), डॉ. आर के रवि(प्रजापति समाज), डॉ. श्याम नंदन शर्मा(बढ़ई समाज), राजेश कुमार शर्मा(बढ़ई समाज) आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।अंत में गणेश मिस्त्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया।