लॉकडाउन तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, मधुबनी जिला पदाधिकारी ने दिया आदेश नहीं मानने वाले दुकानों को 31 जुलाई तक सील करने का आदेश
जिला संवाददाता, मधुबनी
मधुबनी जिला पदाधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे ने जिला में लॉक डाउन की स्थिति, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले को जुर्माना करने, सरकार के आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले दुकानों को सील करने, वाहन जुर्माना, मुख्यमंत्री निष्क्रमण सहायता के अन्तर्गत लाभुकों के भुगतान की अद्यतन स्थिति आदि विषयों पर जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थानाध्यक्षों प्रखंड चिकित्सा पदाधकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा किया गया।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री निष्क्रमण सहायता राशि के भुगतान की स्थिति एवं रिजेक्ट आवेदनों को सुधार कर शीघ्र आपदा संपुर्ति पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
मधुबनी जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को उनके कार्यालय के कैश बुक को 22.07.20 तक अद्यतन कराने का आदेश का भी स्मरण कराया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ० सत्यप्रकाश, सिविल सर्जन, मधुबनी, आपदा प्रभारी, आईटी मैनेजर आदि मौजूद थे।