मधुबनीराज्यराष्ट्रीयविविध

लॉकडाउन को ले सख्त हुआ प्रशासन

मधुबनी जिले के जयनगर में आज से लॉकडाउन लगते ही प्रशासन हाथों में डंडा लेकर सड़कों पर दिखाई दिए। अनावश्यक घूम रहे लोगों को दंड के रूप में धुलाई किया गया तो कुछ लोगों को कान पकड़ कर उठक बैठक कराया गया। वहीं बेवजह खुलने वाली दुकानों को बंद कराया गया । जयनगर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगा दिया गया है फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं है। बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं जिनसे प्रशासन सख्ती से निपट रहा है।

जानकारी देते हुए जयनगर एसडीओ बेबी कुमारी ने बताया सरकार द्वारा लॉक डाउन लगा दिया गया है। नियमों का पालन कराने के लिए हम लोग सड़कों पर घूम रहे हैं। अनावश्यक खुली दुकानों को बंद कराया जा रहा है और बेवजह घूमने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है।

वही कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया दुकानों को खोलने का रोस्टर जारी हो गया है जो बहुत जरूरी और आवश्यक दुकानें हैं वह सुबह 7 से 11 बजे तक ही खुलेंगे। उसके बाद अगर जो भी दुकान खोलता हुआ पकड़ा जाएगा उनके ऊपर कार्रवाई होगी।इस मौके पर एसडीओ बेबी कुमारी, बीडीओ श्रीमती चन्द्रकान्ता, सीओ संतोष कुमार ,थाना अध्यक्ष संजय कुमार ,एसएसबी 14 वी के सब इंस्पेक्टर राहुल नेगी तथा उसके के जवान,एवं पुलिस बल उपस्थित थे।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट