राज्यविविध

सीतामढ़ी के निकट ढेंग में नए गुड्स शेड से सामानों की लोडिंग अनलोडिंग शुरु

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा माल परिवहन सुविधाओं में निरंतर वृद्धि एवं सुधार करते हुए किसानों, उद्यमियों व व्यापारियों की सुविधा के लिए 14.5 करोड़ रूपए की लागत से समस्तीपुर मंडल के सीतामढ़ी रक्सौल रेलखंड पर ढेंग में नया गुड्स शेड खोला गया है। यह गुड्स शेड 20 दिसंबर से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। नेपाल के तराई क्षेत्र के साथ साथ सीतामढ़ी, शिवहर एवं चंपारण क्षेत्र के विकास में यह मददगार सिद्ध होगा। भारत नेपाल सीमा से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गुड्स शेड के चालू हो जाने से सीतामढ़ी, चंपारण तथा निकटवर्ती क्षेत्र के व्यापारियों को तीव्र, किफ ायती और सुगम तरीके से अपने सामानों का परिवहन रेलमार्ग से करना काफ ी आसान हो गया है। सामानों की लोडिंग अनलोडिंग करने तथा ट्रकों के लिए काफ ी चौड़े घाट का निर्माण किया गया है। इस गुड्स शेड की एक खासियत यह भी है कि यहां एक साथ दो मालगाड़ी पर लोडिंग अनलोडिंग का कार्य आसानीपूर्वक किया जा सकता है। साथ ही हाई मास्ट लाइट का भी प्रावधान किया गया है ताकि रात्रि में भी लोडिंग अनलोडिंग का कार्य बाधित न हो। इसके चालू हो जाने से निकटवर्ती सीताम?ी एवं रक्सौल गुड्स टर्मिनल पर दबाव कम होगा। ढेंग गुडस शेड भविष्य में समस्तीपुर मंडल के बड़े गुड्स टर्मिनल में शामिल हो सकता है ।