पटनाबिहारराज्य

सुनिये कृषि बिल के बारे में क्या कह रहे सीएम नीतीश कुमार

पटना, 24 सितम्बर 2020:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जदयू पार्टी कार्यालय से बाहर निकलते समय पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि कृषि बिल किसानों के हक में है। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाला है, हम अधिकतम लोगों से मिलकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित फीडबैक लेते हैं।

मुख्यमंत्री ने कृषि विधेयक से संबंधित प्रश्न का जवाब देते हुये कहा कि हमने वर्ष 2006 में ही पैक्स के द्वारा प्रोक्योरमेंट शुरू किया और पैक्स को हमलोगों ने विकसित किया इसलिये बिहार की स्थिति दूसरी है। फिर पैक्स का चुनाव जिस तरह से किया गया और पैक्स के द्वारा जिस तरह अधिकतम अधिप्राप्ति होती है, यह सब आप जानते हैं। पहले यह कहाॅ होता था।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यहां अनाज की खरीद का काम कहाॅ होता था ? यहां जो काम पहले हुआ उसी रास्ते पर पूरा देश बढ़ चला है। इसके बारे में अनावश्यक गलतफहमी पैदा की जा रही है। ये बिल किसानों के हक में है।