लायंस क्लब्स इंटरनेशनल ने मनाया स्थापना समारोह
पटना : लायंस क्लब्स इंटरनेशनल का स्थापना समारोह रविवार को मनाया गया। इस अवसर पर ज़िला 322 ई के आठ क्लब्स पटना एंथम, पटना आर्ची, पटना आर्यन, पटना हार्टबीट, चनपटिया, प्रियदर्शी दिवा, समर्पण तथा, पटना समृद्धि के सत्र 2022 – 23 के नवनियुक्त पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया। इस अवसर पर नये सदस्यों को लायन डॉ नंदा गर्ग (पूर्व जिलापाल) ने शपथ दिला कर लायन क्लब का सदस्य बनाया। उन्होने कहा कि जितने नये युवा सदस्य जुड़ेंगे उतने ही ज्यादा हाथ मानवता की सेवा के लिये आगे बढ़ेंगे।
पूर्व जिलापाल लायन अनुपम सिंघानिया ने सत्र 2022-23 के प्रेजिडेंट और उनकी टीम को उनकी जिम्मेदारियों को समझा कर पदस्थापित किया। उन्होंने बताया कि सत्र 2021-22 में क्लब्स ने जो कार्य किया है उसकी काफी प्रशंसा हुई है, खासकर स्वरोज़गार के लिए जो मदद दी गई उससे बहुत से परिवारों को रोज़ी रोटी मिल रही है। मुख्य अतिथि सत्र 2021- 22 की जिलापाल लायन नम्रता सिंह ने कहा हम सब को मिल कर रिलीविंग हंगर, बच्चो को कैंसर से बचाव, पर्यावरण, बच्चो के शिक्षा और स्वास्थ्य, जल संरक्षण, युवाओं को स्वालंबी बनाने के लिए अभी काफी काम करने है।
इस मौके पर सत्र 2022- 23 के क्लब प्रेसीडेंट लायन पूनम अग्रवाल (पटना एंथम), लायन आईएसपी सिंह (पटना आर्ची), लायन राजीव भार्गव (पटना आर्यन), लायन कुंदन सिंह (पटना हार्टबीट), लायन अजय कुमार (चनपटिया), लायन वंदना सिंह (प्रियदर्शी दिवा), लायन अविनाश कुमार (समर्पण) तथा लायन प्रीति प्रसाद (पटना समृद्धि) ने एक-एक कर क्लब के द्वारा इस साल जो कार्य करना है उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया। पटना आर्ची के अध्यक्ष लायन आई एस पी सिंह ने मौके पर एक विकलांग महिला को व्हील चेयर दान किया।
पूर्व जिलापाल लायन डॉ आर आर सहाय और मधुसूदन कुमार ने भी सभी को बधाई दी और क्लब्स के द्वारा जो कार्य हो रहा है उसकी सराहना की। अन्य क्लब्स से भी काफी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित हुए। मंच संचालन लायन मनोहर सिंह ने किया तथा मीडिया प्रभारी लायन राजीव भार्गव भी मौके पर मौजूद रहे।