लेट्स इंस्पायरर बिहार बांकीपुर चैप्टर की बैठक संपन्न
लेट्स इंस्पायरर बिहार पटना बांकीपुर चैप्टर की बैठक आज पोस्टल पार्क में मां हाउस में आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चर्चित आईपीएस अधिकारी बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव विकास वैभव थे। इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विकास वैभव ने कहा कि बिहार के अतीत से प्रेरणा लेते हुए वर्तमान को मजबूत बनाने की जरूरत है |
इसके लिए युवाओं पर सबसे बड़ी जिम्मेवारी है हम क्या थे क्या है और कल क्या रहेंगे इस पर चिंतन मनन करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव लाने के लिए शिक्षा समता और उद्यमिता तीनों क्षेत्रों में बेहतर काम करने की आवश्यकता है और बिहार के युवा मिलकर इस परिवर्तन के वाहक बन सकते हैं आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि विकास वैभव से कई सारे सवाल पूछे जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि तमाम खामियों के बावजूद आपके अंदर इतनी खूबियां हैं कि आप अगर ठान ले तो अपने मंजिल को जरूर प्राप्त कर सकते हैं|
आर्थिक कारण कभी भी आपके मार्ग की बाधा नहीं बन सकती हमेशा सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाएं आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नेता अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने की इस अवसर पर उन्होंने पुष्प और शॉल देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया अपने संबोधन में छोटू सिंह ने कहा कि विकास वैभव जैसे लोग वर्तमान समय में बिहार के युवाओं के आदर्श हैं इन से प्रेरणा लेकर ही बिहार में बदलाव लाया जा सकता है इस अवसर पर बांकीपुर चैप्टर के प्रमुख कौस्तुभ सिंह शिवेश सिंह सागर जी कुमार राहुल गौरव राज अमित कुमार स्थानीय वार्ड पार्षद समेत कई शिक्षाविद और समाजसेवी शामिल हुए मंच संचालन पत्रकार अनूप नारायण सिंह ने किया।