बिना पॉश मशीन के लाभार्थी को नहीं मिलता खाद्यान्न-लेसी सिंह
पटना। विप सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार राज्य में अन्त्योदय एवं पीएचएच योजना से आच्छादित प्रत्येक राशन कार्डधारी को प्रतिमाह राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। प्रत्येक पात्र गरीब परिवार को राशन उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूर्णत: प्रतिबद्घ है।
मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिना पॉश मशीन के किसी भी लाभार्थी को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया जाता है। राज्य में पीओएस यंत्रों के बिना खाद्यान्न का वितरण पूरी तरह प्रतिबंधित है। शेखपुरा जिला में खाद्यान्न आपूर्ति पर उठाए गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि डीएम शेखपुरा ने बताया कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा नियमित रुप से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया जाता है।
इसके अतिरिक्त जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तर पर गठित जांच दल के द्वारा भी जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाता है। दोषी पाये जाने पर उनके विरुद्घ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाती है।