पूर्व राजद विधायक ने चलाया सदस्यता अभियान
आज फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोनपुरा धूपरचक धारायचक पासही फरीदपुर मुर्गियाचक इत्यादि दर्जनों गांव का दौरा मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी एवम पूर्व अध्यक्ष राज्य महादलित आयोग बिहार ने किया साथ ही साथ अपने साथियों और अपने समाज परिवार मुसहर भुइयां के बीच बैठक कर राजद सदस्यता अभियान चलाए।और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राज्य सभा सांसद संजय यादव पाटलिपुत्र सांसद डॉ मीसा भारती और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के दिशानिर्देश को और उद्देश्यों को अपने समाज को बताया कि इस बार यानी 2025 में तेजस्वी सरकार बनाने हेतु जनता को अधिक से अधिक प्रेरित किया जाए।साथ ही साथ उन सभी लोगों से श्री मांझी ने कहा कि 17 माह के कार्यकाल में गांधी मैदान में युवक युवतियों को बुलाकर नियुक्ति पत्र बाँटे और इस बार राजद की सरकार बनेगी तो उनका घोषणा हैं कि घर घर 500 रु सिलेंडर ,200यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री, 400रु से बढ़ाकर 1500रु वृद्धा और विधवाओं को पेंशन, मां बहन मान योजना के तहत 2500रु के साथ साथ युवक युवतियों को रोजगार और नौकरी देने की घोषणा किए हैं। इसलिए इस बार तेजस्वी सरकार बनाने हेतु जनता से उदय मांझी आग्रह किए।