बिहारमधुबनीराज्य

भारी मात्रा में शराब बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार

मधुबनी: मधुबनी जिला के जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में रात्री गस्ती के दौरान दो शराब धंधेबाजों को तस्करी की शराब की बड़ी खेफ के साथ शहर के मेन रोड स्थित अम्बे होटल के समीप से धर दबोचा। दोनों शराब धंधेबाजों की दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के पास से अंग्रेजी शराब 750 एम एल की 06 बोतल, 375 एम एल की 23 बोतल, 180 एम एल की 24 बोतल, वियर 43 बोतल एवं 300 एम एल की नेपाली देशी बोतल शराब जब्त की गई।जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार, ए एस आई रामाशीष सिंह समेत अन्य पुलिस बल द्वारा गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के कोरहिया गाँव निवासी नितीश कुमार एवं राजा कुमार को तस्करी की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस आगे पूछ ताछ कर आगे की करवाई में जुट गई हैं। शराब संग गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। पुलिस की करवाई से क्षेत्र के शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट