ख़बरपटनाबिहारराज्य

लालू ने दी बकरीद की मुबारकबाद

पटना। ईद उल अजहा के महान त्योहार की पूर्व संध्या पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री एवम विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने देश एवं राज्यवासियों विशेष कर मुस्लिम भाई बहनों को त्याग, बलिदान के महान त्योहार ईद उल अजहा की बधाई एवम शुभकामनाएँ दी।

इन नेताओं ने कहा कि ये त्योहार खुदा की खुशनूदी के लिय खुदा के हुजूर मे हजरत इब्राहीम अलैहिस सलाम द्वारा दी गई कुर्बानी की याद मे मनाई जाती है। राजद सुप्रीमो अस्वस्थ रहने के बावजूद इस त्योहार के मौके पर राज्यवासियों एवम मुस्लिम भाई बहनों के साथ हज की यात्रा पर गए लोगों को नहीं भूले।

उन्होंने हज यात्रा पर गए लोगो के लिये खुदा से दुआ की और कहा कि खुदा उनकी हज को कबूल करे, मकबूल करे। उन्होंने हज पर गए लोगों से कहा कि वे हज के दौरान हम सब को भी याद रखें और हम सब के के लिये खुदा के हुजूर मे बेहतर दुआएं करें। जब वे मदीना शरीफ  जाएं तो हम सब का सलाम और अकीदत का तोहफ ा दायरे हबीब मे पेश करें ।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने देश एवम राज्यवासियों से कहा है कि इस महत्व त्योहार को प्रेम, सदभाव और मेल जोल के साथ मिल कर मनाए। त्योहार मे अपने आस पास परोस के लोगों, दोस्तो एवं रिश्तेदारों को भी साथ रखें उन्हें भी त्योहार के आनंद मे शामिल रखें।