राज्यख़बरपटनाबिहार

जनता सर्वोपरि है, उसका आशीर्वाद लेने जाऊंगा-लालू 

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि जनता सर्वोपरि है उसका आशिर्वाद लेने 27अक्टूबर को तारापुर एवं कुसेस्वर स्थान जाऊंगा। जनता का मुझे पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा। राजद उमीदवार भारी बहुमत से उप चुनाव मे जीत दर्ज करेंगे।
उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। जनता अब एन डी ए की सरकार को बर्दाश्त करने वाली नहीं है। एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने कहा कि सभी वर्ग और जाति के लोग एकजुट हो कर राजद उमीदवार को वोट करेंगे।
उन्होंने कहा कि राजद सामाजिक सदभाव को मजबूत करने वाली पार्टी है। सभी वर्ग, तबके को साथ ले कर चलती है। सामाजिक न्याय और सत्ता मे सबको भागीदारी और सम्मान, अधिकार दिलाना हमारा मकसद है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना तो सरकार को करानी ही होगी।
इस अवसर पर प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदनानंद सिंह उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम जारी की जा रही है। राजद सुप्रीमो पहले तारापुर फिर कुसेस्वर स्थान जाएंगे।
श्वेता / पटना