ख़बरबिहारराज्य

किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाएंगे लालू

पटना। राजद सुप्रीमो लालू परिवार जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाएंगे। लालू परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है। लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों से परामर्श और परिवार के सदस्यों की सहमति के बाद ये फैसला किया गया है।

चारा घोटाला मामले में जमानत पर चल रहे राजद सुप्रीमो कई बीमारियों से ग्रसित है। जेल में सजा काटने के बावजूद लालू ज्यादातर समय अस्पताल में ही रहे। रांची रिम्स में रहने के दौरान जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो दिल्ली एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था उसी समय डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद जब लालू पटना आए तो एक बार फिर उनकी तबीयत खराब हो गयी।

आनन फ ानन में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जब उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हे एक बार फि र एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया। एम्स में भर्ती होने के बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ और उन्हे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई। अस्पताल से छुट्टïी मिलने बाद लालू अपनी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रहे तथा स्वास्थ्य लाभ भी लिया। सूबे में महागठबंधन का सरकार बनने के बाद लालू पटना आए। अपने इलाज को लेकर लालू यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा कि इसके बाद ये फैसला लिया गया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उन्हे जल्द से जल्द सिंगापुर जाना चाहिए।