ख़बरपटनाबिहारराज्य

राजद सुप्रीमो लालू यादव घायल, पटना में सीढ़ी से उतरने के दौरान गिरे; दाए कंधे में हुआ फ्रैक्चर

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रविवार को चोटिल हो गए हैं। पटना के राबड़ी आवास में लालू प्रसाद दोमंजिले आवास की सीढ़ियों से उतर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से उनका पैर फिसल गया, जिसके कारण वह गिर गए।

आननफानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके कमर और कंधे में चोट आई है। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं बताई है। कहा गया कि दायें कंधे में माइनर फ्रैक्चर है। घर में ही आराम करने की सलाह दी गई है।

इधर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के घायल होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। इसके बाद से ही आरजेडी कार्यकर्ता और लालू के चाहने वालों की राबड़ी आवास के बाहर भीड़ जुट गई है। पार्टी सुप्रीमो का हाल जानने के लिए आरजेडी नेता भी राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं। हालांकि लालू को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, वहीं, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, जिससे कारण लोग उनसे मिल नहीं पा रहे हैं।