राज्यविविध

बाल कलाकार लाडो बानी पटेल के 6वें जन्मदिन के अवसर पर लाडो बानी फैंस क्लब ने भारत रत्न लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

पटना (महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था लाडो बानी फैंस क्लब ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर बाल कलाकार लाडो बानी पटेल समेत बड़ी संख्या में लोगों ने लता मंगेशकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, बाल कलाकार लाडो बानी पटेल ने लता मंगेशकर के गीत गाकर उन्हें याद किया।

वरुण कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार भाजपा संबोधन में कहा कि गीत, संगीत, गायन और आवाज कि जब भी चर्चा होगी। सहज और बरबस एक नाम लोगों के होठों पर सदैव आएगा और वह नाम है लता मंगेशकर कलाकारों को लता दीदी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी गायकों को अपने मातृभाषा की सेवा करनी चाहिए।

बाल कलाकार लाडो बानी पटेल के 6वें जन्मदिन के अवसर पर लाडो बानी फैंस क्लब द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गौतम दत्ता ने किया। क्लब संयोजक दिव्यांशु सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। समर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष रागिनी पटेल ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। क्लब के संरक्षक इंद्रजीत पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की। निशा कुमारी ने लता मंगेशकर के “गीत सत्यम शिवम सुंदरम” और “मेरी आवाज ही पहचान है” को प्रस्तुत किया।

अध्यक्षता में थावे विद्यापीठ के कुलसचिव अध्यक्षीय भाषण में डॉ पी.एस. दयाल यति ने कहा कि भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को कई पीढ़ियों ने सुना है, गाया है। इस अवसर पर .शालिनी सिन्हा, सुजीत वर्मा, अमिताभ वर्मा ,मनोज कुमार, कमलेश प्रसाद ,आनंद प्रधान ,पंकज प्रिया, अभिलाषा सिन्हा ,प्रेम कुमार, रेखा वर्मा ,गौरव जी एम आर कुमार, रवि कुमार ,अशोक कुमार ,दीपक कुमार ,चंद्रकला सिन्हा, मुकेश ओझा ,भरत कौशिक, मनोज कुमार ,मिश्रा ,तनु अंगुली ,प्रदीप यादव, देवराज मुन्ना , श्रेया भारती भारती ,मिथुन कुमार ,प्रकाश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।