विविध

क्या डायबिटीज के रोगियों के लिए सच में खतरनाक है हेयर ट्रांसप्लांट? जानें इसकी सच्चाई और जरूरी बातें

अक्सर लोग आजकल झड़ते बालों या फिर गंजेपन से परेशान रहते हैं। इसके लिए लोग हेयर ट्रांसप्लांट करवा लेते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें डायबिटिज से गुजरना पड़ता है साथ ही उनके बालों का झड़ना या फिर उनका गंजपन उन्हें सताने लगता है। कई लोग मानते हैं की डायबिटिज से पीड़ित लोग हेयर ट्रांसप्लांट नहीं करा सकते इसके कई नुकसान हो सकते हैं।

लोग अपने बालों के झड़ने या फिर गंजेपन से इतने परेशान हो जाते हैं कि वह बाजारों में मौजूद सभी तरह की दवाईयों का प्रयोग करने लेते हैं साथ ही वह घरेलू उपाय को भी एक-एक कर इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें फिर भी किसी तरह का फर्क नजर नहीं आता। जिसके बाद लोगों के मन में आखिरी रास्ता हेयर ट्रांसप्लांट का ही आता है जिससे वह अपने गंजेपन को दूर कर सकते हैं। लेकिन यह बात उन लोगों के लिए सोचने वाली हो जाती है जिन्हें डायबिटिज हैं।

कई लोग सोचते हैं की डायबिटिज से पीड़ित लोगों के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाना काफी हद तक उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। लेकिन ऐसा नहीं है की डायबिटिज से पीड़ित लोग हेयर ट्रांसप्लांट करवा नहीं सकते । जिन लोगों की डायबिटिज का शुरूआती पड़ाव है उन लोगों के लिए हेयर ट्रांसप्लांट काफी हद तक सेफ हो सकता है।

लेकिन जिन लोगों को काफी समय से डायबिटिज की शिकायत होती है उन लोगों के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवा तो सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने खानपान के साथ ही दवाईयों और एक्सरसाइज पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

डायबिटिज से पीड़ित लोग अगर हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाहते हैं तो वह पहले संबंधित डॉक्टर से इस बारे में बात करे और उनसे इस बारे में बेहतर सलाह लेने की कोशिश करें। इसके अलावा आप अपने ब्लड प्रेशर को भी ध्यान में रख कर ही हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में सोचें। जो लोग डायबिटिज से पीड़ित है साथ ही वह हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाह रहे हैं तो आपको की चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है।

आपको बता दें की हेयर ट्रांसप्लांट में करीब 6 घंटे लगते है, जिसमें ट्रांसप्लांट के लिए सर्जरी की जाती है। हेयर ट्रांसप्लांट के लिए आपका ब्लड प्रेशर नियंत्रण में होना चाहिए न तो ज्यादा न ही कम। इसके साथ ही अगर आपको हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के लिए समय मिला है तो आप उससे पहले या फिर सर्जरी के समय टेंशन बिलकुल भी न रखें। इससे आपकी सर्जरी में परेशानी हो सकती है।

अगर आपको सर्जरी के समय टेंशन हो रही है तो इससे आपका कोर्टिसोल भी बढ़ सकता है। जो कि आपके ब्लड प्रेशर को भी बढ़ाएगा साथ ही आपके इंस्यूलीन प्रोडक्शन को भी कम कर सकता है।

इसलिए मरीज जब भी हेयर ट्रांसप्लांट की सर्जरी के लिए जाए तो टेंशन या फिर किसी तरह का तनाव न रखे। इससे आपको सर्जरी के समय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप ध्यान रखें की आपका ब्लड प्रेशर ज्यादा न हो।

आपको ध्यान हो तो हाल ही में गंजेपन को लेकर दो फिल्में भी आई थी जो काफी चर्चाओं में भी रही थी। उजड़ा चमन और बाला दो ऐसी फिल्में है जो गंजेपन पर निर्धारित है।

साभार:www.onlymyhealth.com