ख़बरबिहारराज्य

मुजफ्फरपुर- विधायक मंटू पटेल पहुंचे कुढ़नी, कुर्मी एकता रैली की तैयारी जोरो पर

9 फरवरी 2025, मुजफ्फरपुर:19 फरवरी को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित कुर्मी एकता रैली का निमंत्रण लेकर अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह पटेल शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी पहुंचे।
वहां उनका भव्य स्वागत किया गया। आपको बता दें कि 40 से ज्यादा कुर्मी संगठनों ने एकीकृत होकर 19 फरवरी को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में कुर्मी एकता रैली का आयोजन किया है, जिसका संयोजक मंटू सिंह पटेल को बनाया गया है। आयोजकों की माने तो यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक है तथा पूरे बिहार के कुर्मी समुदाय के लोगों को एकजुट करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
वहां पहुंचने पर विधायक मंटू सिंह पटेल ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक पटेल समुदाय ने दिए सब प्रदेश के नवनिर्माण में अपना खून पसीना बहाया है। समय बदला है, तो समाज को भी एकजुट करने का समय आ गया है। आज शैक्षणिक रूप से सामाजिक रूप से आर्थिक रूप से पटेल समुदाय को उसका वाजिब हक नहीं दिया जा रहा है। 19 फरवरी को आयोजित कुर्मी एकता रैली एक विचार मंथन है, जिसमें पूरे बिहार के गांव गांव से कुर्मी समुदाय के लोग जुट कर अपने समाज को मजबूत बनाने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लड़ाई लड़ने का आह्वान करेंगे।
रैली के सफलता के लिए प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र के नेतृत्व में भी पटना में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। कई सारी कमेटियों का गठन किया गया है जिसके माध्यम से पूरे बिहार में व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार चल रहा है।

Leave a Reply