कृषि विज्ञान केन्द्र में पोषण माह कार्यक्रम का किया शुभारंभ
खोदावंदपुर/बेगूसराय. कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोषण माह का शुभारंभ केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा किया गया. इस मौके पर केविके में आंगनवाड़ी सेविकाओं के बीच सब्जी का बीज एवं फलदार पौधों का वितरण किया गया.
इस अवसर पर इफको के प्रतिनिधि राज नारायण ने प्रशिक्षण में भाग ले रही आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को गांव- गांव में कुपोषण के ऊपर विशेष तौर पर कार्य करना चाहिए. केंद्र की वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ सुनीता कुशवाहा ने कहा की घर की महिलाओं को खाने के साथ- साथ खाने के निरीक्षण पर भी पोषण पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, ताकि खाने की गुणवत्ता बरकरार रहे. प्रशिक्षक वैज्ञानिक डॉ नीरज कुमार ने वर्ष भर पोषण वाटिका में लगने वाली सब्जियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
वहीं पिरामल फाउंडेशन के शशिकांत मिश्र ने आंगनवाड़ी सेविका एवं महिला कृषकों से पोषण वाटिका को अपनाने की सलाह दी, ताकि बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की समस्या को दूर किया जा सकें.
इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विवेक कुमार खरे, मुकेश कुमार, अंशुमन द्विवेदी, अमितेश कुमार गौरव, चंद्रमा सिंह, रोशन कुमार सहित अनेक महिला कृषकों ने भाग लिया.
अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट