कोरोना महामारी के दौरान बुजुर्गों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा रहे डॉ. राजीव
पटना : जहां एक ओर पूरी दुनिया अपने घर में बैठ कर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही हैं वहीं डॉ. राजीव जैसे योद्धा इस संकट की घड़ी में लोगों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा कर उनकी मदद कर रहे हैं। साईफिजियोथेरेपी के निदेशक जदयू मेडिकल सेल के प्रवक्ता डॉ. राजीव सिंह इस कोरोना काल में भी अपने संस्थान के माध्यम से बुजुर्गों की निरंतर सेवा कर रहे हैं। वैसे लोग जो चल फिर नहीं सकते उनके घरों तक फिजियोथेरेपी चिकित्सा घर तक मुहैया कराई जा रही है और जो लोग अस्पताल तक आ सकते हैं उनके लिए नियमित अस्पताल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सेवा दे रहा है। सोशल डिसटैनसिंग का पालन करते हुए अस्पताल के 10 लोगों की टीम मरीजों की देखभाल कर रही है। साथ ही मरीजों के आग्रह पर एम्बुलेंस से उनके घर से अस्पताल तक भी ला रही है । डॉ. राजीव ने बताया कि साई फिजियोथेरेपी पिछले 10 वर्षों से मुफ्त कैम्प एवं सेवा भावना के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी भी दर्द की समस्या है, पीठ, घुटना, कमर दर्द , गठिया, लकवा जैसी अन्य बीमारी हो तो आप सेवा लेने के लिए 9386262526 पर सम्पर्क कफ सकते हैं।