ज्योतिष और धर्म संसारविविध

जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़िए 03 सितम्बर गुरुवार का पञ्चाङ्ग

।।आप सभी का मंगल हो।।

दिनाँक 03/09/2020 दिन गुरुवार का पञ्चाङ्ग

श्री शुभ संवत्:-2077
सूर्य:-दक्षिणायन
सूर्योदय:-प्रातः05:45
सूर्यास्त:-शायं 06:15
ऋतु:-वर्षा
माह:-आश्विन
पक्ष:-कृष्ण
तिथि:-प्रतिपदा प्रातः10:51 तक तदुपरांत द्वितीया
नक्षत्र:-पूर्वाभाद्रपद
शुभमुहूर्त:-प्रातः06:00 से 07:35 तक
राहुकाल:-मध्याह्न 01:30 से 03:00 तक
दिशाशूल:-दक्षिण
शुभदिशा:-उत्तर
दिशाशूल बचाव:-विशेष परिस्थितियों में जीरा या दही खा कर यात्रा कर सकते है।

।।आज का राशिफल।।

  • मेष:- आज व्यापर में आपको थोड़े उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। । परिस्थिति के अनुसार अपने आप को ढाल लेने की प्रवृत्ति सहायक बनेगी। गुरु समान व्यक्ति की सलाह लाभदायक होगी। रुपए-पैसों के मामले में बहुत ही अच्छा दिन है। सभी तरह की इच्छाओं की पूर्ति होगी।
    राशिरत्न:-मूँगा
  • वृषभ:- आज कामकाज के लिए दूसरों के ऊपर निर्भर रहना पड़ सकता है और अगर वह सहयोग नहीं करते तो काम में रुकावट आ सकती है। इसलिए आज आत्मनिर्भरता ही श्रेष्ठ नीति रहेगी। रुपए-पैसों के मामले में संचित धन ही सहायक बनेगा।
    राशिरत्न:-हीरा या ओपल
  • मिथुन:- आज परोपकार की भावना रहेगी कार्यक्षेत्र में निष्पक्ष व्यवहार करेंगे और दूसरों की सहायता के लिए भी आगे आएंगे । मिलजुल कर कार्य करने से काम बहुत आसान हो जाएगा और सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा समय है। लाभ की अच्छी संभावना बनती है।
    राशिरत्न:-पन्ना
  • कर्क:- आज ईमानदारी से अपने कार्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे। हालांकि विरोधी छल-कपट से कॉम्‍पीटिशन में आपसे आगे रहने में सफल रहेंगे। लेक‍िन आपका आशावादी व आध्यात्मिक स्वभाव आज आपके लिए सहायक बनेगा। धन लाभ के लिए अच्छा समय है। परंतु खर्चे भी अनियंत्रित रहेंगे।
    राशिरत्न:-मोती
  • सिंह:- आज व्यवहारकुशल व मिलनसार स्वभाव नए संपर्क में वृद्धि कराएगा। सभी रिश्तों को ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे जो कि कार्यक्षेत्र में नई उपलब्धियां दिलाने वाला होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा समय है। धन समृद्धि बढ़ने का योग है।
    राशिरत्न:-माणिक्य
  • कन्या:- आज व्यवहार शांतिप्रिय व सद्भावना पूर्ण रहेगा। दूसरों के झमेले में पड़ना आपको पसंद नहीं है। लेकिन सहायता मांगने पर आप निष्पक्ष रूप से अपने विचारों को रखेंगे और मान-सम्मान प्राप्त करेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा समय है। आपका साहस लक्ष्य प्राप्ति कराने में सहायक होगा।
    राशिरत्न:-पन्ना
  • तुला:- आज कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या व्यवसाय में विस्तार करना चाहते हैं तो उनके ल‍िए शुभ समय है। आज समय आपके ऊपर पूरी तरह मेहरबान हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से भी लाभ की बहुत अच्छी संभावना बनती है। निवेश से समृद्धि बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।
    राशिरत्न:-हीरा,या ओपल
  • वृश्चिक:- आज अच्छा समय है। परोपकार की भावना के साथ ईमानदारी से काम करेंगे। जरूरत पड़ने पर अपने विरोधी की मदद के लिए भी आप तैयार हो जाएंगे। रुपए-पैसों के मामले में बहुत अच्छा समय है। जितना प्रयास करेंगे उतना लाभ होगा।
    राशिरत्न:-मूँगा
  • धनु:- आज अपने सादे व निष्पक्ष व्यवहार से दूसरों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। ईमानदारी से नियम-कायदे के अनुसार अपने काम करेंगे। आपका व्यवहारकुशल व मिलनसार व्यक्तित्व लोगों के साथ व्यावसायिक संबंध बनाने में मददगार साबित होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा समय है।
    राशिरत्न:-पुखराज
  • मकर:- आज अवसाद ग्रस्त रहेंगे । ईमानदारी से काम करने के बाद भी मन मुताबिक परिणाम ना मिलने से मन में हताशा होगी। आर्थिक रूप से अच्छा समय है। लेक‍िन बढ़े हुए खर्चे तंग कर सकते हैं। मानसिक शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें।राशिरत्न:-नीलम
  • कुंभ:- आज धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यक्रमों की तरफ रूझान रहेगा। वैचारिक समृद्धि व निष्पक्ष व्यवहार के द्वारा समाज में मान-सम्मान पाने में कामयाब रहेंगे।आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा समय है। सभी प्रयास सार्थक रहेंगे।
    राशिरत्न:-नीलम
  • मीन:- आज तार्किक व परिस्थितियों का पूर्वाभास कर लेने की क्षमता की वजह से सभी काम योजना के अनुरूप पूरा करने में कामयाब रहेंगे। रुपए-पैसों के मामले में उम्मीद से कम धन प्राप्ति की संभावना बनती है। राशिरत्न:-पुखराज

।विशेष।

आज से औदायिक पितृपक्ष प्रारम्भ आज 10:51 के उपरांत द्वितीया तिथि का श्राध्द विशेष श्रेयष्कर होगा।

आचार्य स्वामी विवेकानन्द
ज्योतिर्विद, वास्तुविद व सरस् कथा व्यास
श्रीधाम श्री अयोध्या जी
परामर्श हेतु आचार्य श्री से संपर्क का समय प्रातः 09:00 से मध्याह्न 02:00 तक
संपर्क सूत्र:-9044741252