अंतर्राष्ट्रीयराज्यविविध

बिहार चुनाव- जानिए तिथिवार ब्यौरा, कब-कब क्या-क्या है

नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है. चुनाव आयोग ने आज मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने संवाददाता सम्मेलन कर के बताया कि बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहला चरण का चुनाव 28 अक्टूबर 2020 को होगा, दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा. चुनाव आयोग के अनुसार विधान सभा चुनावों के नतीजों का ऐलान 10 नवंबर 2020 को किया जाएगा.

चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके अलावा तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.

मतदान और परिणाम की तिथियां

पहला चरण: 28 अक्टूबर 2020- 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान
दूसरा चरण: 03  नवंबर  2020- 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान
तीसरा चरण: 07 नवंबर 2020- 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान
चुनाव के नतीजे- 10 नवंबर 2020

बिहार में कई राजनितिक दल और सामाजिक संस्थाएं चुनाव को लेकर अपना विरोध दर्ज कर चुकी थी. इनलोगों का कहना था कि कोरोना काल के चुनाव की  तारीखों को आगे बढाया जाना चाहिए. बावजूद इसके चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर हीं दी.

वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर मुख्य आय़ुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इसमें लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. चुनाव कार्यक्रम बनाते वक्त का इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

बिहार विधानसभा चुनाव विशेष

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना काल में देश का ही नहीं, बल्कि दुनिया का यह पहला बड़ा चुनाव होने जा रहा है. बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव में हमने एक पोलिंग बूथ पर वोटरों की संख्या 1500 को घटाकर 1000 करने का फैसला किया है. चुनाव आयुक्त के अनुसार मौजूदा हालात को देखते हुए वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ा दिया गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों को छोड़ दिया जाए तो बाकि के इलाकों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 7 लाख हैंड सैनिटाइजर, 46 लाख मास्क, 6 लाख पीपीई किट, 6.7 लाख फेस शील्ड और 23 लाख जोड़ी दस्तानों की व्यवस्था कर ली गई है। कोविड-19 के साए में होने जा रहे बिहार चुनाव के दौरान जहां भी जरूरत होगी और आग्रह किया जाएगा, वहां डाक मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Schedule for General Election to the Legislative Assembly of Bihar-2020

Poll Events

Phase-I (71 ACs)

Phase-II (94 ACs)

Phase-III (78 ACs)

Date of Issue of Notification

01.10.2020
(Thursday)

09.10.2020
(Friday)

13.10.2020
(Tuesday)

Last date of making nomination

08.10.2020
(Thursday)

16.10.2020
(Friday)

20.10.2020
(Tuesday)

 

Date of Scrutiny

09.10.2020
(Friday)

17.10.2020
(Saturday)

21.10.2020
(Wednesday)

Last date of withdrawal

12.10.2020
(Monday)

19.10.2020
(Monday)

23.10.2020
(Friday)

 

Date of Poll

28.10.2020
(Wednesday)

03.11.2020
(Tuesday)

07.11.2020
(Saturday)

 

Date of Counting

10.11.2020
(Tuesday)

10.11.2020
(Tuesday)

10.11.2020
(Tuesday)

Date of completion

12.11.2020
(Thursday)

12.11.2020
(Thursday)

12.11.2020
(Thursday)

2015 में दलों की स्थिति
पिछले विधासनभा चुनाव में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस ने साथ चुनाव लड़ा था, जिसे महागठबंधन का नाम दिया गया था। महागठबंधन का सीधा मुकाबला बीजेपी, एलजेपी और हम गठबंधन के साथ था। चुनाव में 178 सीटों के साथ महागठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की थी तो एनडीए 58 सीटों पर सिमट गया।

दलगत देखें

एनडीए ( कुल सीटें- 130)

• जदयू – 69

• भाजपा – 54

• लोजपा – 2

• हम – 1

• निर्दलीय – 4

महागठबंधन (कुल सीटें 101)

• राजद – 73

• कांग्रेस – 23

• सीपीआई (ML) – 3

• निर्दलीय – 1

अन्य

1. AIMIM – 1

2. खाली सीटें – 12