ख़बरपटनाबिहारराज्यशिक्षा

किडजी राजेंद्रनगर प्ले स्कूल के बच्चे ने एन. सी. सी. युनिट के कार्यक्रम में हुए सम्मिलित

पटना,कारगिल दिवस के अवसर पर किडजी राजेंद्रनगर प्ले स्कूल के बच्चे ने एन. सी. सी. युनिट राजेंद्रनगर के प्रांगण में आयोज़ित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।बच्चों ने वहा उपस्थित सभी सदस्यों को कार्ड देकर आभार जताया, स्कूल की केंद्र संचालिका श्रीमती मालविका सुरेका ने यूनिट के प्रमुख को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया,करगिल दिवस पर वीर शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ।हर साल 26 जुलाई को भारत में करगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन करगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों के बलिदान और शौर्य को याद किया जाता है. यह युद्ध जम्मू-कश्मीर के करगिल में मई और जुलाई 1999 के बीच हुआ था । इस युद्ध में भारतीय सेना के जवानों ने अदम्य साहस दिखाया और दुश्मनों पर विजय प्राप्त की थी।
करगिल युद्ध में अदम्य शौर्य, साहस व देशभक्ति का प्रदर्शन करने वाले शहीद सैनिकों को प्रार्थना सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। करगिल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला,सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, इस अवसर पर विद्यालय के अन्य सदस्य तान्या चक्रवर्ती, सुष्मिता सिंह,शिल्पी चौधरी, श्रेया कुमारी और सौरभ कुमार भी उपस्थित रहे।