बिहारबेगुसरायराज्यविविध

खोदावंदपुर में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस की तैयारी, किया फ्लैग मार्च

खोदावंदपुर/बेगूसराय. बिहार विधानसभा चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सोमवार को खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के मेघौल, खोदावंदपुर, तारा चौक, फफौत, बरियरपुर पश्चिमी, बाड़ा, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, सागी, चलकी, तेतराही, मसुराज, सिरसी समेत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में निकाली गयी.

फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि लोग चुनाव में बिना किसी भय की अधिक से अधिक भाग ले सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी की गयी है. शरारती तत्वों पर प्रशासन की सख्त नजर है. मतदान में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त करवाई किया जायेगा. फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, अपर थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार, एसआइ गोपाल प्रसाद के अलावे दर्जनों अर्धसैनिक बल मौजूद थे.